Sunday, March 16, 2025
Homeशासन प्रशासनबारिश से पहले हो नालों की सफाई, कराए जाएं अलग से टेण्डर

बारिश से पहले हो नालों की सफाई, कराए जाएं अलग से टेण्डर

केकड़ी, 17 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा पार्षदों एवं पार्षद प्रतिनिधियों के शिष्टमण्डल ने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी को ज्ञापन सौंप कर विविध मांगों से अवगत कराया। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर के बड़े नालों की सफाई करवाई जाए तथा इसके लिए अलग से टेण्डर किए जाए। इसी के साथ विभिन्न वार्डों में सड़क, नाली व लाइट संबंधित समस्याएं है। इन्हें तुरन्त प्रभाव से ठीक कराया जाए। इस मौके पर पार्षद सुरेश साहू, कैलाश चौधरी व मनोज कुमावत एवं पार्षद प्रतिनिधि हितेश व्यास, संजय बेनीवाल व दशरथ साहू मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES