केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी के लिए आगामी 25 मार्च को होने वाले चुनावों की नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को सम्पन्न हो गई। नामांकन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न पदों के लिए दो दिनों में कुल 52 नामांकन दाखिल किए गए है। निर्वाचन अधिकारी चेतन धाभाई ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए मोहिन्द्र कुमार जोशी, परवेज नकवी, कमलेश शर्मा, नितिनकुमार जैन, महेन्द्र कुमार चौधरी, मोहम्मद सईद नकवी, सूर्यकान्त दाधीच, नवल दाधीच, भूपेन्द्रसिंह राठौड़ व गजेन्द्र कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष पद के लिए निरंजन चौधरी, द्वारकाप्रसाद पंचोली, धर्मेन्द्रसिंह राठौड़, घनश्याम वैष्णव, राजेश कुमार शर्मा, शिवप्रसाद पाराशर, केदारमल चौधरी व राम अवतार मीणा, महासचिव पद के लिए विशाल राजपुरोहित, निरंजन चौधरी, द्वारकाप्रसाद पंचोली, कमलेश कुमार शर्मा, महेन्द्र कुमार चौधरी, घनश्याम वैष्णव, राजेन्द्र गर्ग, विष्णु कुमार साहू, सुरेन्द्रसिंह धन्नावत व जितेन्द्र राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष पद के लिए पवन कुमार राठी, कुश कुमार बागला व जितेन्द्र राजपुरोहित, वित्त सचिव पद के लिए केसरलाल जाट, कमलेश कुमार शर्मा, पवनकुमार राठी, विष्णुकुमार साहू व सुरेन्द्रसिंह धन्नावत, सामाजिक एवं कल्याण सचिव पद के लिए सोनू सैन, जगदीश प्रसाद तेली, पवन कुमार राठी, सुनील कुमार जैन व फरीद खान मंसूरी, पुस्तकालयाध्यक्ष पद के लिए विशाल राजपुरोहित, विजेन्द्र कुमार पाराशर, राजेन्द्र गर्ग व अतुल दाधीच एवं कार्यकारिणी सदस्य के चार पदों के लिए गजेन्द्र कुमार पाराशर, सुनील कुमार जैन, वीर विक्रम सिंह, राजेश कुमार शर्मा, फरीद खान मंसूरी, विष्णुकुमार साहू व नन्दलाल बैरवा के आवेदन सही पाए गए है।
बुधवार को दोपहर तीन बजे तक ले सकेंगे नाम वापस सहायक निर्वाचन अधिकारी सीताराम कुमावत ने बताया कि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 16 मार्च है। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नामवापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद शेष रहे उम्मीदवारों की सूची दोपहर को 3.30 बजे नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। यदि किसी पद पर एक ही नामांकन पत्र शेष रहता है तो उस उम्मीदवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा। मतदान 25 मार्च को होगा तथा मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात होगी। मतगणना के पश्चात उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा।