केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) बार एसोसिएशन केकड़ी की नवीन कार्यकारिणी के लिए होने वाले चुनावों में नाम वापसी की समय सीमा बुधवार को समाप्त हो गई। नामवापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद शेष रहे उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित कर दी गई है। निर्वाचन अधिकारी चेतन धाभाई ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर राम अवतार मीणा, कोषाध्यक्ष पद पर कुश कुमार बागला, वित्त सचिव पद पर सुरेन्द्र सिंह धन्नावत, पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर विजेन्द्र कुमार पाराशर एवं कार्यकारिणी सदस्यों के चार पदों पर गजेन्द्र कुमार पाराशर, वीर विक्रमसिंह, राजेश कुमार शर्मा व विष्णुकुमार साहू निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए है। निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों का बार की ओर से मिठाई खिलाकर एवं माला पहना कर स्वागत किया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी सीताराम कुमावत ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सूर्यकान्त दाधीच, भूपेन्द्रसिंह राठौड़ व गजेन्द्र कुमार गर्ग, महासचिव पद के लिए विशाल राजपुरोहित, कमलेश कुमार शर्मा व महेन्द्र कुमार चौधरी एवं सामाजिक एवं कल्याण सचिव पद के लिए सोनू सेन, पवन कुमार राठी व सुनील कुमार जैन के बीच चुनाव होगा। मतदान 25 मार्च को होगा तथा मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात होगी। मतगणना के पश्चात उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा। इन चुनावों में कुल 150 वकील मताधिकार का प्रयोग करेंगे।