केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां अजमेर रोड स्थित श्री शक्ति एकेडमी में शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के नन्हे—मुन्ने विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति का परिचय देते हुए बड़ों का सम्मान किया तथा अपनी माताओं के तिलक लगाकर चरण स्पर्श किया। प्रिंसिपल राकेश कंवर शक्तावत ने बताया कि बालक की प्रथम पाठशाला मां होती है, जहां से बालक को संस्कार मिलते है। बच्चे के चरित्र निर्माण का जिम्मा मां उठाती है। ऐसे में वर्तमान परिस्थितियों में मां की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है कि वह किस प्रकार की शिक्षा देकर संतान को सही मार्ग पर ले जाने में कामयाब होती है। इस दौरान कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढकर भाग लिया।
ये रहे विजेता संस्थान निदेशक भवानी सिंह शक्तावत ने बताया कि LKG में भव्यांशी साहू ने प्रथम, दिव्यांश महावर ने द्वितीय, UKG में समीर राजा ने प्रथम, आयुष वैष्णव ने द्वितीय, PREP में सूर्यवर्धन ने प्रथम, सुरभि जैन ने द्वितीय, कक्षा प्रथम में अंकिता जैन ने प्रथम एवं द्वितीय, कीर्ति साहू ने द्वितीय, कक्षा दो में किमायरा चारण ने प्रथम, तनु प्रजापत ने द्वितीय, कक्षा तीन में रक्षिता कंवर ने प्रथम, मोहित गुर्जर ने द्वितीय, कक्षा चार में नन्दनी साहू ने प्रथम, निगार अंसारी ने द्वितीय, कक्षा 5 में यशवर्धन सिंह ने प्रथम, निवान ने द्वितीय, कक्षा 7 में इशिता राजपुरोहित ने प्रथम, शिफा खान ने द्वितीय तथा कक्षा 8 में अलविना अंसारी ने प्रथम एवं सोनल जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का प्रबंधन अंजलि, रानी छीपा एवं निकिता राठौड़ ने किया। संचालन मीना शर्मा एवं पूजा डसाणियां ने किया।