Thursday, November 7, 2024
Home शिक्षा बालक को संस्कारवान बनाने में मां की भूमिका महत्वपूर्ण

बालक को संस्कारवान बनाने में मां की भूमिका महत्वपूर्ण

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां अजमेर रोड स्थित श्री शक्ति एकेडमी में शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के नन्हे—मुन्ने विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति का परिचय देते हुए बड़ों का सम्मान किया तथा अपनी माताओं के तिलक लगाकर चरण स्पर्श किया। प्रिंसिपल राकेश कंवर शक्तावत ने बताया कि बालक की प्रथम पाठशाला मां होती है, जहां से बालक को संस्कार मिलते है। बच्चे के चरित्र निर्माण का जिम्मा मां उठाती है। ऐसे में वर्तमान परिस्थितियों में मां की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है कि वह किस प्रकार की शिक्षा देकर संतान को सही मार्ग पर ले जाने में कामयाब होती है। इस दौरान कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढकर भाग लिया।

ये रहे विजेता संस्थान निदेशक भवानी सिंह शक्तावत ने बताया कि LKG में भव्यांशी साहू ने प्रथम, दिव्यांश महावर ने द्वितीय, UKG में समीर राजा ने प्रथम, आयुष वैष्णव ने द्वितीय,  PREP में सूर्यवर्धन ने प्रथम, सुरभि जैन ने द्वितीय, कक्षा प्रथम में अंकिता जैन ने प्रथम एवं द्वितीय, कीर्ति साहू ने द्वितीय, कक्षा दो में किमायरा चारण ने प्रथम, तनु प्रजापत ने द्वितीय, कक्षा तीन में रक्षिता कंवर ने प्रथम, मोहित गुर्जर ने ​द्वितीय, कक्षा चार में नन्दनी साहू ने प्रथम, निगार अंसारी ने द्वितीय, कक्षा 5 में यशवर्धन सिंह ने प्रथम, निवान ने द्वितीय, कक्षा 7 में इशिता राजपुरोहित ने प्रथम, शिफा खान ने द्वितीय तथा कक्षा 8 में अलविना अंसारी ने प्रथम एवं सोनल जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का प्रबंधन अंजलि, रानी छीपा एवं निकिता राठौड़ ने किया। संचालन मीना शर्मा एवं पूजा डसाणियां ने किया।

RELATED ARTICLES

रघु शर्मा ने उठाए सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल, क्वालिटी कंट्रोल से जांच करवाने की मांग की

केकड़ी, 15 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव...

सबको साथ लेकर चलने वाले नेता थे बड़गूजर, गांव—गांव में किया पार्टी का विस्तार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) भाजपा शहर मंडल केकडी द्वारा शनिवार को यहां खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व केकडी के पूर्व विधायक स्व.शम्भूदयाल...

शॉर्ट कट से पैसा कमाने की चाह ने बना दिया बाइक चोर, पुलिस ने एक बार फिर पहुंचाया जेल की सलाखों के पीछे

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी शहर थाना पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी...

केकड़ी में कार चोरी के आरोपियों को अजमेर पुलिस ने दबोचा

केकड़ी, 10 नवंबर (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क): अजमेर पुलिस ने वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों...

गुरुओं को किया नमन, तिलक माला से किया बहुमान, पुष्पवर्षा से किया सम्मान

केकड़ी, 22 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अविनाश...

पारिवारिक मूल्यों को अपनाने पर जोर, परिवार व समाज की मजबूती को मिलता बल

केकड़ी, 27 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): माहेश्वरी मंडल केकड़ी के तत्वावधान में ढंड का रास्ता स्थित महेश वाटिका में सबरस सम्मेलन का आयोजन किया...

अजमेर जोन के महिला संत समागम में केकड़ी की महिलाओं ने भी निभाई भागीदारी, उत्साह से लिया भाग

केकड़ी, 23 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): संत निरंकारी मिशन की ओर से अजमेर जोन का महिला संत समागम रविवार को अजमेर के किंग एडवर्ड...

नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर झिलमिलाए दीप, बनाई भव्य रंगोली

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी की ओर से नव संवत्सर 2079 की पूर्व संध्या पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।...

वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) इम्मानुएल मिशन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। व्यवस्थापक बिचित्र सुना ने प्रत्येक...

तेज करो निधि की तलाश, जैन समाज ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन

केकड़ी, 1 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): टोंक जिले के टोडारायसिंह कस्बे में कॉलेज के लिए निकली 18 वर्षीय युवती की गुमशुदगी को आठ दिन...