Sunday, February 16, 2025
Home समाज बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने से...

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने से होगा समाज का विकास

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) मंसूरी समाज की बैठक कादेड़ा रोड स्थित पटेल मैरिज गार्डन में अध्यक्ष अब्दुल अजीज खिलजी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सामाजिक कुरीतियों को त्यागने एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाने के बारे में चर्चा कर निर्णय किए गए। इसी के साथी दीनी व दुनियावी तालीम पर भी जोर दिया गया। बाहर से आने वाले बच्चों की सुविधा के लिए समाज का छात्रावास बनाने एवं इसके लिए जमीन खरीद करने का निर्णय किया गया। संचालन सेक्रेटरी अब्दुल सत्तार बेलिम ने की। आगामी बैठक 27 मार्च को सरवाड़ में होगी। पूर्व सदर अताउर्रहमान खिलजी ने आभार जताया। इस मौके पर इकबाल खान, जब्बार खान, जाकिर, महबूब अली, हुसैन, पीर मोहम्मद समेत चौखला समाज के कई जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES