Site icon Aditya News Network – Kekri News

बिछ गई चुनावी चौसर, केकड़ी में सभी पदों पर होगा सीधा मुकाबला

राजकीय महाविद्यालय केकड़ी (फाइल फोटो)

केकड़ी, 23 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी में छात्रसंघ चुनावों के लिए मंगलवार को नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के साथ ही तस्वीर साफ हो गई। अध्यक्ष समेत सभी चारों पदों पर एबीवीपी व एनएसयूआई के प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होगा। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के ऋषिराज चौधरी व एनएसयूआई के ओमप्रकाश यादव, उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भूपेन्द्र सिंह मीणा व एनएसयूआई के प्रधान चौधरी, महासचिव पद पर एबीवीपी के भानुप्रताप सिंह राजावत व एनएसयूआई के शोभाग गुर्जर एवं संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी की खुशी कुमारी खटीक व एनएसयूआई की अंजलि ओझा के मध्य सीधा मुकाबला होगा। कक्षा प्रतिनिधियों के 25 पदों पर एक भी नामजदगी का पर्चा दाखिल नहीं होने से सभी पद रिक्त घोषित किए गए है।

ऋषिराज चौधरी व ओमप्रकाश यादव की फाइल फोटो।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रताप पिंजानी के अनुसार छात्रसंघ चुनाव में कुल 1090 विद्यार्थी मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। कला संकाय में 661, वाणिज्य संकाय में 164, विज्ञान संकाय में 229 व स्नातकोत्तर स्तर के 76 विद्यार्थी मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पिंजानी ने बताया कि 26 अगस्त को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 27 अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरू होगी एवं मतगणना के बाद विजयी रहे उम्मीदवारों को शपथ दिलाई जाएगी। छात्रसंघ चुनाव में विद्यार्थी बिना आई कार्ड वोट नहीं डाल सकेंगे। चुनाव के दिन विद्यार्थियों को इसे दिखाए बिना कॉलेज परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Exit mobile version