केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी के लोगों को बिजली कटौती से फौरी राहत मिलने की उम्मीद बंधी है। सूत्रों के अनुसार केकड़ी कस्बे में अब शाम के समय की जाने वाली कटौती नहीं की जाएगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने बताया कि केकड़ी, जूनियां व बघेरा में शुक्रवार को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक तथा रिको एरिया केकड़ी व माइनिंग एरिया एकलसिंहा में शाम को 7 बजे से रात 9 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।