Thursday, January 16, 2025
Home क्राइम न्यूज बिना अनुमति डीजे बजाना पड़ा भारी, पुलिस ने डीजे वाहन जब्त कर...

बिना अनुमति डीजे बजाना पड़ा भारी, पुलिस ने डीजे वाहन जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) केकड़ी शहर थाना पुलिस ने बिना अनुमति डीजे बजाने एवं तेज आवाज में डीजे बजा कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने के मामले में डीजे वाहन को जब्त किया है। पुलिस ने वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि रविवार सुबह गश्त के दौरान पुलिस को अजमेर—कोटा मार्ग पर बस स्टैण्ड के समीप डीजे लगा वाहन रास्ते में खड़ा दिखाई दिया। इस दौरान वाहन चालक तेज आवाज में डीजे बजा कर ध्वनि प्रदूषण फैला रहा था। डीजे की आवाज अत्यंत तेज होने के कारण आमजन को परेशानी हो रही थी। इसके अलावा डीजे वाहन रास्ते में खड़ा होने के कारण यातायात अवरुद्ध हो रखा था। वाहन पर आगे की तरफ लगे इंजन से दुर्घटना होने की संभावना उत्पन्न हो रही थी।

केकड़ी शहर थाना पुलिस द्वारा जब्त किया गया डीजे वाहन।

हैड कान्स्टेबल राजेश कुमार मीणा ने वाहन चालक लल्लाई थाना सरवाड़ निवासी नन्दलाल बैरवा से वाहन में लगे डीजे के बाबत आवश्यक दस्तावेज मांगे तो वह लाइसेंस अथवा परमिट आदि उपलब्ध नहीं करा सका। पुलिस ने बिना लाइसेंस सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में डीजे बजाने के आरोप में वाहन चालक नन्दलाल बैरवा के खिलाफ राजस्थान ध्वनि प्रदूषण अधिनियम 1963, भारतीय दण्ड संहिता एवं एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पिकअप वाहन, मय डीजे स्पीकर, इंजन व जेनरेटर जब्त कर जांच शुरु कर दी है। कार्रवाई करने वाले पुलिस दल में हैड कान्स्टेबल राजेश कुमार मीणा, कान्स्टेबल रामराज सामरिया, शुभकमरण एवं चालक हनुमान सिंह शामिल रहे।

RELATED ARTICLES