Wednesday, January 22, 2025
Home क्राइम न्यूज बीकानेर के लिए रवाना हुआ ट्रक रास्ते में हो गया ओझल

बीकानेर के लिए रवाना हुआ ट्रक रास्ते में हो गया ओझल

केकड़ी। कस्बे के मंडी व्यवसायी द्वारा बीकानेर भिजवाए गए 20 लाख रुपए के 32 टन उड़द को लेकर ट्रक चालक रास्ते में ही फुर्र हो गया। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक चालक के बारे में पूछताछ शुरु की है। मण्डी व्यापारी भंवरलाल रामेश्वर प्रसाद के साझेदार ओमप्रकाश मून्दड़ा ने केकड़ी शहर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी कि गत 11 दिसम्बर को 20 लाख रुपए कीमत का 32 टन उड़द मैसर्स सोनावत एग्रो फुड्स प्राइवेट लिमिटेड बीकानेर के लिए श्री लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मार्फत लदान करवाया था। लेकिन ट्रक 15 दिसम्बर की सुबह तक अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा। जबकि यह माल 13 दिसम्बर को ही बीकानेर पहुंच जाना चाहिए था। उड़द की वास्तविक कीमत 19 लाख 49 हजार 794 रुपए है। चालक के मोबाइल पर कॉल करने पर मोबाइल स्विच ऑफ मिला। पंजीयन नम्बर के आधार पर ट्रक मालिक से सम्पर्क करने का प्रयास किया। लेकिन वहां भी असफलता हाथ लगी। आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश की लेकिन ट्रक का कहीं पता नहीं चला। इस संबंध में ट्रांसपोर्ट कम्पनी की ओर से भी किसी तरह का संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जा रहा। पुलिस ने 20 लाख रुपए का उड़द खुर्दबुर्द करने के मामले में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES