केकड़ी। अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने शुक्रवार को केकड़ी शहर थाना पुलिस का निरीक्षण किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कस्बे की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए जल्दी ही पुलिसकर्मियों की नियुक्ति करने के लिए आश्वस्त किया। पुलिस अधिकारियों से चर्चा के दौरान उन्होंने बीट प्रणाली को सुदृढ़ बनाने, चोरी–नकबजनी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सूचना तंत्र मजबूत बनाने व बड़े अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सख्ती करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने हवालात, कार्यालय, मैस, पुलिस आवास सहित पूरे थाना परिसर का बारीकी से अवलोकन किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। शर्मा के केकड़ी आगमन पर पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर के बाहर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया।