Site icon Aditya News Network – Kekri News

बुजुर्ग महिला के जेवर पार करने के मामले में पुलिस ने जारी किए संदिग्ध महिला के सीसीटीवी फुटेज

पुलिस द्वारा जारी की गई संदिग्ध महिला की फोटो।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां पुरानी केकड़ी में बुजुर्ग महिला को बातों में उलझाकर जेवर पार करने के मामले में केकड़ी शहर थाना पुलिस ने संदिग्ध महिला के सीसीटीवी फुटेज जारी किए है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि घटना के बाद खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज में बुजुर्ग महिला के जेवर पार करने वाली महिला वारदात के बाद छीपा मोहल्ला स्थित तेजा चौक की तरफ से सरसड़ी गेट की तरफ जाती हुई दिख रही है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला की तलाश शुरु कर दी गई है।

क्या है मामला रविवार को पुरानी केकड़ी में अज्ञात महिला बदमाश ने बुजुर्ग महिला को बातों में उलझाकर गले में पहने लगभग 10 ग्राम सोने के जेवर पार कर लिए। छीपा मोहल्ला निवासी कजोड़ी देवी दरोगा पत्नी नन्दसिंह देवड़ा दोपहर में अपने घर के बाहर बैठी थी। इस दौरान वहां आई एक महिला ने उनसे पेंशन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि पेंशन राशि का वेरिफिकेशन करने के लिए फोटो लेनी है। इसलिए अपने गले में पहले जेवर को उतार कर रख दो। महिला ने गले में पहने सोने के जेवर उतार कर गद्दे के नीचे रख दिए। थोड़ी देर बाद वह महिला वहां से चली गई। वहीं बुजुर्ग महिला भी अपने कामकाज में व्यस्त हो गई। लगभग दो घण्टे बाद वृद्धा ने जेवर संभाले तो वे वहां से गायब मिले। जेवर गायब होने का पता चलते ही वृद्धा के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला से वारदात के बारे में जानकारी ली।

संबंधित समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

https://adityanewsnetwork.com/बुजुर्ग-महिला-को-बातों-मे/ 

Exit mobile version