केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव के लिए सोमवार को टीके की तीसरी डोज (बूस्टर डोज) लगाने का कार्य शुरू हो गया। अभियान की शुरुआत में राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ गणपतराज पुरी को टीका लगाया गया। पीएमओ डॉ पुरी ने बताया कि अभियान के तहत सभी फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से ऊपर वाले हाय रिस्क बुजुर्ग को कोरोना की तीसरी डोज लगाई जा रही है। अजमेरी गेट स्थित पुराने अस्पताल में स्थाई रूप से टीकाकरण का कार्य संचालित किया जा रहा है। वहीं सोमवार को विशेष रूप से तीन टीमें गठित की गई है। जो पंचायत समिति, नगर पालिका एवं उपखंड कार्यालय में टीकाकारण का कार्य कर रही है। टीकाकरण कार्य के लिए फ्रंटलाइन वर्कर को ऑफिस आईडी ऑन द स्पॉट उपलब्ध करानी होगी।