Thursday, July 31, 2025
Homeक्राइम न्यूजबेखौफ चोर ने दिनदहाड़े तोड़े ताले, उड़ाई नकदी व जेवरात

बेखौफ चोर ने दिनदहाड़े तोड़े ताले, उड़ाई नकदी व जेवरात

केकड़ी, 4 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती धून्धरी में अज्ञात चोर ने दिनदहाड़े घर में घुसकर नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस के एसआई उगम सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। प्राप्त जानकारी के अनुसार चन्दालाल कुमावत अपने पोते को लेकर घर के बाहर की तरफ बैठा हुआ था। परिवार के अन्य महिला—पुरुष कृषि कार्य के चलते खेत पर गए हुए थे। थोड़ी देर बाद चन्दालाल किसी कार्य के लिए घर के अन्दर की तरफ गया तो कमरे के दरवाजे का ताला व वहां रखे लोहे के बक्से का ताला टूटा हुआ मिला। बक्से में रखा सामान बाहर बिखरा पड़ा था।

सामान गायब मिला सामान चेक किया तो नकदी व सोने—चांदी के जेवरात गायब मिले। चोरी की घटना का पता चलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। शोर शराबा सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु की। सदर थानाधिकारी अनिल देव कल्ला के अनुसार चोरी की सूचना पर जांच शुरु की है। मामला संदेहास्पद है। नुकसान कितना हुआ है, इसके बारे में फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

RELATED ARTICLES