केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अजमेर डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता अरुण जांगिड़ ने कहा कि निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए छीजत रोकने के साथ ही राजस्व एकत्रित करना बेहद जरुरी है। राजस्व के अभाव में बेहतर सेवाओं की अवधारणा को मूर्त रूप नहीं दिया जा सकता। वे सोमवार को केकड़ी, सरवाड़ व सावर उपखण्ड के कनिष्ठ अभियंताओं से मुखातिब थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को छीजत रोकने व राजस्व वसूली के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने एवं डीसी व पीडीसी वाले उपभोक्ताओं से रिकवरी करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता अवधेश बैरवा, संजय सिंहल, सत्येन्द्र सिंह, सुरेश कुमार खींची, अविनाश कसोटिया, जतिन यादव, अभिषेक पारीक आदि मौजूद रहे।