केकड़ी, 26 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय स्टेट बैंक की ओर से गुरुवार को पंचायत समिति सभा भवन में कृषि प्रसार दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर अजमेर साउथ के रीजनल मैनेजर अशोक कुमार दिवाकर, मुख्य प्रबंधक विजयदीप कुमावत, मुख्य प्रबंधक मीनाक्षी त्रिपाठी, सरवाड़ शाखा प्रमुख ऋतुराज जरवाल, एडीबी केकड़ी शाखा प्रमुख दशरथ मीणा, केकड़ी मुख्य शाखा प्रमुख मोहित वर्मा, एडीबी केकड़ी शाखा के ऋण अधिकारी भास्कर परिहार, अजमेर रीजन ऑफिस से मैनेजर राजेश गुप्ता समेत अन्य अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों ने बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा 25 ग्राहकों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से आए ग्रामीण, बैंक के उपभोक्ता एवं बैंक स्टॉफ मौजूद रहा।
बैंक ने कृषि प्रसार दिवस पर बांटे लोन, योजनाओं की दी जानकारी
