Site icon Aditya News Network – Kekri News

बैठक में लिया सामूहिक विवाह सम्मेलन कराने का निर्णय, देवउठनी एकादशी के दिन होगा आयोजन

केकड़ी: बैठक में मौजूद गोस्वामी समाज के सदस्य।

केकड़ी, 14 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दशनाम गोस्वामी समाज की बैठक पारा स्थित पारेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शंकराचार्य गृहस्थ आश्रम पुष्कर के अध्यक्ष रामेश्वर भारती ने की। बैठक में आगामी देवउठनी एकादशी के दिन सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय किया गया। आपसी चर्चा के बाद रामेश्वर भारती प्रतापपुरा को सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति का अध्यक्ष, उमेश गिरी गोस्वामी भिनाय को सचिव एवं भगवत गिरी गोस्वामी को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

ये रहे मौजूद इस मौके पर नोगांव मंडल अध्यक्ष दिनेश गिरी गोस्वामी केकड़ी, जगदीश गिरी, शिवराज गिरी, सीताराम गिरी, संदीप गिरी, कैलाश गिरी पारा, गणेश गिरी अजगरी, लाला पुरी राजपुरा, गोपाल पुरी, सोराज पुरी, तेजपाल पुरी, घीसा पुरी, कालू पुरी, अजय पुरी उगाई, भंवर पुरी निमोद, बजरंग पुरी कालेड़ा सहित समाज के कई जने मौजूद रहे।

Exit mobile version