केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बुधवार को ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आठवीं बोर्ड परीक्षा 2022, पांचवीं बोर्ड व जिला समान परीक्षा के बारे में सभी केंद्र अधीक्षकों को निर्देशित किया गया। वित्तीय वर्ष 2021-22 में कार्यालय द्वारा जारी की गई विभिन्न राशियों के उपयोगिता प्रमाण पत्रों के बारे में संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय राजेंद्र कुमार दरिया ने बताया कि बैठक में ब्लॉक के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों ने भाग लिया। बैठक में आगामी सत्र 2022-23 की कार्ययोजना पर भी विचार किया गया। उड़ान परियोजना के योगेंद्र शर्मा ने प्रवेशोत्सव व छात्रवृत्ति संबंधी तैयारियों के बारे में जानकारी दी।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम राधेश्याम कुमावत ने बताया कि केकड़ी ब्लॉक में आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं 16 अप्रैल से शुरू हो रही हैं, इसके लिए ब्लॉक में कुल 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें केकड़ी ब्लॉक के सभी राजकीय व निजी विद्यालयों के कुल 3543 छात्र छात्राऐं आठवीं बोर्ड परीक्षा हेतु उपस्थित होंगे। इसी प्रकार पांचवीं बोर्ड की परीक्षाऐं 19 अप्रैल से शुरू होगी। इसके लिए केकड़ी ब्लॉक में कुल 76 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें कुल 4219 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। कुमावत ने बताया कि डाइट मसूदा से प्राप्त सभी प्रश्न पत्रों को केकड़ी व सावर थानों में सुरक्षित रखवा दिया गया है। बैठक में केकड़ी व सावर के कुल 55 संस्था प्रधानों ने भाग लिया। बैठक में ब्लॉक कार्यालय से रंजना पाठक, जगदीश गुर्जर, रामेश्वर चौधरी, रामधन गुर्जर, राकेश जैन, रामधन कुमावत भी उपस्थित रहे।