Site icon Aditya News Network – Kekri News

ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला बुधवार को, होगा विभिन्न रोगों का उपचार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार को पंचायत समिति परिसर में बलॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। बीसीएमओ डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि विभिन्न बीमारियों की प्रारंभिक अवस्था में जांच कर उपचार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित हैल्थ मेले में राजकीय जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग, नेत्र रोग, चर्म रोग, दंत रोग, फिजिशियन, ईएनटी, टीबी व विकलांगता विशेषज्ञ समेत अन्य विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध होगी। शिविर का आयोजन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा। इसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी, रक्तचाप की स्क्रीनिंग, शुगर की जांच, मोतियाबिंद की जांच, टेली कंसल्टेशन द्वारा विशेषज्ञ से परामर्श, योगा सत्र, रक्तदान शिविर का आयोजन, शिशु स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रदर्शनी, डिजिटल हेल्थ कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण एवं संचारी व गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग विशेषज्ञों की ओर से की जाकर परामर्श दिया जाएगा। जिससे कि आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।

Exit mobile version