केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) गुजरात कांग्रेस के प्रभारी, पूर्व काबीना मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा रविवार को भवन हादसे में मृत आमीन खिलजी के घर पहुंचे और परिजन को ढाढस बंधाया। उन्होंने आमीन के पिता अब्दुल सलाम को मुख्यमंत्री सहायता कोष के तहत प्राप्त एक लाख रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। मृतक के परिजन से बात करते हुए शर्मा ने राज्य सरकार से मिलने वाली हर तरह की सहायता दिलाने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने मृतक के परिवार को पालनहार योजना से तत्काल जोड़ने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार राहुल पारीक, पूर्व पार्षद जब्बार खान व अब्दुल अजीज खिलजी आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि गत 4 फरवरी को अजमेर रोड पर निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल पर आरसीसी की छत डालते समय भवन भरभराकर ढह गया था। भवन के मलबे में दबने से वहां बैल्डिंग का कार्य कर रहे आमीन खिलजी की दर्दनाक मौत हो गई थी।