केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) गत दिनों अजमेर मार्ग पर हुए भवन हादसे के बाद हरकत में आए पालिका प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए बिना स्वीकृति चल रहे निर्माण कार्यों को बंद करवा दिया। पालिका की टीम ने यहां से निर्माण कार्य में प्रयुक्त औजार आदि जब्त किए है। पालिका प्रशासन की कार्रवाई का पता चलते ही अवैध निर्माणकर्ताओं एवं बिना स्वीकृति निर्माण कार्य चला रहे भूखण्ड स्वामियों में हडकंप मच गया। अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि गत 4 फरवरी को अजमेर मार्ग पर तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढहने से एक युवक की मौत हो गई थी तथा कई मजदूर घायल हो गए थे। भवन स्वामी ने उक्त निर्माण कार्य के लिए पालिका से किसी तरह की इजाजत नहीं ले रखी थी। हादसे के बाद पालिका प्रशासन ने केकड़ी शहर में सर्वे करवा कर अवैध अथवा बिना स्वीकृति निर्माण कार्य करवा रहे 41 जनों को नोटिस जारी कर निर्माण कार्य बंद करने के लिए पाबंद किया था। परन्तु कई जनों ने आदेशों की पालना नहीं की और निर्माण कार्य जारी रखा। सोमवार को पालिका की टीम ने कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक सिकन्दर के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए राजपुरा रोड, अजमेर जयपुर बाइपास, ब्यावर रोड, जगदीशपुरा व कल्याण कॉलोनी आदि इलाकों में कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य बंद करवा दिया। इस दौरान कुल 7 जगह पर कार्रवाई की गई तथा यहां से निर्माण सामग्री एवं औजार आदि जब्त किए गए है। ईओ सैनी ने बताया कि अवैध निर्माण एवं बिना निर्माण स्वीकृति के चलाए जा रहे कार्यों के खिलाफ पालिका की कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी।
भवन हादसे के बाद हरकत में आए पालिका प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, अवैध निर्माणकर्ताओं में मचा हडकंप
