Site icon Aditya News Network – Kekri News

भागवत गीता व रामायण को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग

उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देने जाते अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से सोमवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंप कर राजस्थान के पाठ्यक्रम में गीता, महाभारत, रामायण, रामचरित मानस समेत अन्य धार्मिक ग्रन्थों को शामिल करने की मांग की है। प्रदेश उपाध्यक्ष भरत शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को भारत के गौरवशाली ​इतिहास से रूबरू कराने के लिए प्राचीन ग्रन्थों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। इसी के साथ सालासर बालाजी धाम के पास सुजानगढ़ में राम दरबार स्थापित स्वागत द्वार को बुलडोजर की सहायता से हटाया जाना बेहद शर्मनाक कृत्य है। स्वागत द्वार को तोड़ने में शामिल सभी दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़ी सजा से दण्डित किया जाना चाहिए। इस मौके पर प्रमोद पारीक, शांतिसागर, अमरसिंह, शिवप्रसाद पाराशर, शंकरलाल टेलर, रतन टेलर, राजेश कुमार बियाणी, नरेन्द्र जैन, रवि शर्मा, श्योजीराम समेत अनेक जने मौजूद रहे।

Exit mobile version