Site icon Aditya News Network – Kekri News

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया रविवार को केकड़ी में, विशाल आमसभा को करेंगे संबोधित

केकड़ी, 17 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा की जनाक्रोश यात्रा के समापन के अवसर पर रविवार को यहां पटेल मैदान पर भाजपा की आमसभा का आयोजन किया जाएगा। आमसभा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया संबोधित करेंगे। आमसभा में आमजन की अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता के लिए शनिवार को यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा वाहन रैली निकालकर जन जागरण अभियान चलाया गया। रैली को विधानसभा प्रभारी इंदु शेखर शर्मा, आमसभा प्रभारी संपत सांखला, भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, लघु उद्योग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनिल मित्तल, प्रधान होनहार सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, रिंकू कंवर राठौड़, मिथिलेश गौतम, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी आदि ने भाजपा की झंडी दिखाकर रवाना किया।

वाहन रैली निकालकर किया आम सभा में आने का आग्रह रैली पटेल मैदान से शुरू हुई जो अजमेरी गेट, तीन बत्ती चौराहा, घंटाघर, जूनिया गेट, जयपुर रोड, मंडी गेट के सामने बघेरा रोड, भट्टा कॉलोनी, देवगांव गेट, सदर बाजार गणेश प्याऊ, खिड़की गेट, लोढ़ा चौक चारभुजा मंदिर, माणक चौक, सूरजपोलगेट, हरिजन बस्ती, भैरू गेट, सरसडी गेट, शनि देव मंदिर, रोडवेज बस स्टैंड, कचहरी के सामने से होते हुए पुनः पटेल मैदान पहुंच कर समाप्त हुई। इस मौके पर युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमावत, जिला महामंत्री देवव्रत सिंह, गोविंद जैन, शहर महामंत्री विजयवर्गीय रामबाबू सागरिया, अर्जुनसिंह शक्तावत, कमल सांखला, सुरेश बोयत समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।

Exit mobile version