Site icon Aditya News Network – Kekri News

भारत विकास परिषद के चुनावों में कैलाश चन्द जैन अध्यक्ष, रामधन प्रजापति सचिव व विमल कोठारी कोषाध्यक्ष निर्वाचित

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) भारत विकास परिषद शाखा केकडी के आगामी वर्ष 2022-2023 के वार्षिक चुनाव रविवार को चुनाव पर्यवेक्षक दिलीप पारीक जिलाध्यक्ष अजमेर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुए। शाखा अध्यक्ष पद पर कैलाश चन्द जैन,  सचिव पद पर रामधन प्रजापति व कोषाध्यक्ष पद पर विमल कोठारी को निर्वाचित घोषित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजमेर मुख्य शाखा के अध्यक्ष सुरेश गोयल ने की। परिषद की परम्परा के अनुसार आगामी माह में कार्यक्रम कर संपूर्ण कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण करवाया जाएगा। ताकि परिषद के सभी प्रकल्पों को पूरा किया जा सके। ज्ञातव्य है कि परिषद के तत्वावधान में विभिन्न प्रकल्प जैसे हिन्दू नव वर्ष, परिंडा बांधना, पौधरोपण, अभिरुचि शिविर, योग शिविर, गुरुवंदन छात्र अभिनंदन, विद्यालय में गणवेश वितरण, भारत को जानो प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, नेत्र शिविर, फल वितरण, स्थायी जलमंदिर संचालन इत्यादि सेवा कार्य किए जाते है।

Exit mobile version