केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) कस्बे में रविवार को रामनवमी के उपलक्ष में राठौड़ तेलियान समाज बड़ा धड़ा की ओर से विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कोरोना महामारी के कारण दो साल के लम्बे अंतराल के बाद आयोजित हुए उत्सव में समाज के लोगों में विशेष उत्साह नजर आया। कार्यक्रम की शुरूआत में तीन बत्ती चौराहा स्थित तेलियान मंदिर में रामजन्म उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इसके बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो मंदिर से प्रारम्भ होकर अजमेरी गेट, घण्टाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, अस्पताल मार्ग, तीनबत्ती चौराहा होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंचकर सम्पन्न हुई। बैण्ड़-बाजों एवं जयकारों के साथ निकली शोभायात्रा में भगवान राम का बेवाण आकर्षण का केन्द्र रहा। ढोल की थाप पर युवाओं ने नृत्य किया।
युवाओं में नजर आया जोश शोभायात्रा में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, राठौड़ तेलियान समाज (बड़ा धड़ा) अध्यक्ष नौरतमल मंगलूण्डिया, छीतरमल जेतवाल, चान्दमल राबडिय़ा, घीसालाल मंगलूण्डिया, मोहनलाल बाथरा, किशनलाल मंगलूण्डियां, बजरंगलाल गेरोटिया, रमेश आसरवां, गोपाल जेतवाल, प्रहलाद आसरवां, सांवरिया गुलाणियां, भैरूलाल साहू, महावीर साहू, हनुमान बाथरा, भगवान मेहरानिया, पप्पू जेतवाल, सीताराम सिनोतिया, कन्हैयालाल गेरोटिया, कन्हैयालाल जेतवाल, पार्षद सुरेश साहू, सांवरिया गुलानिया, गिरधारी साहू सहित अन्य शामिल हुए। जुलूस के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केकड़ी शहर एवं केकड़ी सदर थाना पुलिस समेत अजमेर पुलिस लाइन से आया जाप्ता तैनात रहा। इस दौरान पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, शहर थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा, एसआई प्रताप सिंह, एसआई पारुल यादव आदि जुलूस के साथ चल रहे थे। किसी भी तरह की अवांछित गतिविधियों का पता लगाने के लिए जुलूस मार्ग की ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई।