केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) उपखण्ड के ग्राम जूनियां में बुधवार को प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अतिक्रमी की ओर से जमकर विरोध किया गया। लेकिन पुलिस व प्रशासन के निर्णय के आगे उसकी एक नहीं चली। प्रशासन ने अतिक्रमी के विरोध को दरकिनार कर जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु कर दी। इस दौरान आशियाना ढहता देख बुजुर्ग अतिक्रमी बेसुध हो गया। जिसे एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि जूनियां में जयपुर मार्ग पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आनन्दपुरा के खेल मैदान के लिए आवंटित भूमि पर पिछले 30 साल से रमजानी मंसूरी ने अतिक्रमण कर रखा है।
प्रशासन तीन—चार बार पहले भी अतिक्रमण हटाने का प्रयास कर चुका है। लेकिन विरोध के चलते कार्रवाई मुकम्मल नहीं हो सकी। इसके अलावा अतिक्रमी को पहले भी कई बार नोटिस आदि जारी किए जा चुके है। सूत्रों के अनुसार लोकायुक्त कार्यालय की ओर से भी उक्त जमीन से अतिक्रमण हटाने के संबंध में प्रशासन को निर्देश दिए हुए है। कार्रवाई के दौरान परिवार की महिलाएं रोने लगी और पक्का आशियाना ना तोड़ने की मिन्नते की। परिवार के लोग जेसीबी मशीन के आगे लेट गए। लेकिन प्रशासन ने अतिक्रमियों के विरोध को दरकिनार करते हुए अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही शुरु कर दी।
अतिक्रमी का कहना था कि गांव में कई अन्य स्थानों पर भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हो रखा है, पहले उसे हटवाया जाए। उसके बाद वे स्वयं खुद का अतिक्रमण हटा देंगे। लेकिन प्रशासन ने अतिक्रमी को किसी तरह की रियायत नहीं दी। प्रशासन ने मकान के कुछ हिस्से को छोड़कर अधिकांश अतिक्रमण हटवा दिया। कार्रवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार राहुल पारीक, शहर थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, सदर थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा, विकास अधिकारी मधुसूदन समेत कई अधिकारी, कर्मचारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान दो एम्बुलेंस व एक दमकल भी मौके पर खड़ी रही।