केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां देवगांव गेट स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में शनिवार को नंदी, गणेश व पार्वती की प्रतिमाओं के जल पीने की सूचना पर मंदिर में भीड़ जुट गई। लोगों ने इनको जी भरकर जल पिलाया। श्रद्धालुओं का कहना था कि उनके हाथों से नंदी, गणेश व पार्वती की प्रतिमाएं जल पी रही है। दोपहर बाद यह सूचना आसपास के लोगों को पता चली। प्रतिमाओं को जल पिलाने के लिए देर शाम तक मंदिर में लोगों का तांता लगा रहा। श्रद्धालु दीपक जैन, अखिलेश चौकड़ीवाल आदि ने बताया कि जब वे चम्मच में जल लेकर देव प्रतिमाओं के मुंह पर लगा रहे है तो चम्मच खाली हो रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि मंदिर में स्थापित बालाजी व कार्तिकेय की प्रतिमा जल नहीं पी रही। प्रतिमाओं के जल पीने की सूचना मिलने के बाद से ही लोगों में कौतूहल है।