केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में मण्डा रोड़ पर स्थित सूरजपोल गेट क्षेत्र में सोमवार को निर्वाचन विभाग द्वारा नए पंजीकृत युवा मतदाताओं को रंगीन पीवीसी वोटर आईडी कार्ड व मतदाता मार्गदर्शिका वितरित की गई। मतदाता पहचान पत्र पाकर युवा मतदाताओं के चेहरे खिल गए। पिछले दिनों विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान जोड़े गए इन सभी युवा मतदाताओं को बूथ लेवल अधिकारी दिनेश कुमार वैष्णव ने “मतदाता होने पर गर्व है-मतदान के लिए तैयार है” बैज प्रदान कर अभिनन्दन किया। इस दौरान वैष्णव ने सभी मतदाताओं को एक मत का महत्व समझाया व उन्हें धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार के प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर वैष्णव ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, गीत, वीडियो निर्माण व पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया व शीघ्र ही 18 वर्ष की उम्र पार कर भविष्य में बनने वाले नए मतदाताओं को भी वोटर हेल्पलाइन एप्प के बारे में जानकारी दी। युवा मतदाता खुशी सोनी व दिलीप कुमार सिंधी ने बताया कि इस बार सभी नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र के साथ मतदाता मार्गदर्शिका भी वितरित की गई, जो निर्वाचन विभाग की अच्छी पहल है। इस मतदाता मार्गदर्शिका में मतदाताओं के लिए प्रमुख सूचनाएं व वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को मिलने वाली सुविधाओं की भी सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। पहचान पत्र के साथ ही सभी को जिला निर्वाचन अधिकारी अजमेर का बधाई संदेश भी वितरित किया गया। इस अवसर पर कन्हैया सैनी, निकिता वैष्णव, आरती माली, मीना कुमारी सिंधी, ललिता, दीपा कुमारी सैनी, लेखराज कीर, समता प्रजापत, पूजा कुमारी प्रजापत, विनोद सैनी, अंजली कुम्हार, शिवानी सैनी, रेणु प्रजापत, विष्णु सैनी, शकुंतला माली, विकास सैनी, सुमन चौधरी, नेराज कुमारी कीर, दीपा कुमारी सैनी, शंकर चौधरी, कालूराम माली, मुस्कान रंगरेज, दिलीप कुमार सिंधी व खुशी सोनी सहित कई युवा मतदाता उपस्थित थे। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केन्द्र के ब्लॉक समन्वयक गोविन्द शर्मा, लोकेश सैनी व सुनील सैनी का विशेष सहयोग रहा।