केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी उपखण्ड के ग्राम चीतिवास में गुरु—शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की लेकिन बदनामी के डर से छात्रा ने इस बारे में किसी को नहीं बताया। छात्रा की चुप्पी से शिक्षक की हिम्मत बढ़ गई और उसने छात्रा से अश्लील तस्वीरों की डिमांड शुरु कर दी। इस बार छात्रा चुप नहीं रही और उसने सारा घटनाक्रम अपने परिजनों को बता दिया। घटनाक्रम का पता चलते ही परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया। गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ विरोध शुरु कर दिया। विद्यालय में तालाबंदी करते हुए ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

सूचना मिलने पर सावर थाना पुलिस और केकड़ी से शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस एवं प्रशासन ने आक्रोशित लोगों से समझाइश की। इसके बाद छात्रा के परिजनों ने सावर थाना पुलिस में शिक्षक सागर सिंह मीणा के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चितिवास में पढ़ाई के दौरान शिक्षक सागर सिंह मीणा छात्रा के साथ अश्लील हरकत करता था तथा उससे बाथरूम में नहाते समय की फोटो मांग रहा है। परिजनों की रिपोर्ट पर सावर थाना पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर हरकत में आए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने व्याख्याता सागर सिंह मीणा व चान्दमल खटीक एवं शारीरिक शिक्षक शैतान सिंह मीणा को एपीओ करने के आदेश जारी किए है।
ग्रामीणों की ओर से स्कूल में तालाबंदी की सूचना मिलने पर अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत मौके पर पहुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लिया। कुमावत का कहना रहा कि यहां ग्रामीणों ने तालाबंदी नहीं की, लेकिन स्कूल का ताला नहीं खोलने दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि प्रिंसिपल व पीटीआई को इस संबंध में जानकारी दे दी, लेकिन उन्होंने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की। विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने पूरा स्टॉफ बदलने की मांग की। इसके बाद स्टॉफ के सभी तेरह जनों को हटा दिया गया। इनमे से तीन को एपीओ किया गया तथा दूसरे स्कूलों से 10 टीचर लगाकर पढ़ाई शुरू कराई गई।