Sunday, February 16, 2025
Home धर्म एवं संस्कृति मस्ती और धमाल, दो साल बाद चारों ओर उड़ता दिखा रंग और...

मस्ती और धमाल, दो साल बाद चारों ओर उड़ता दिखा रंग और गुलाल

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) उपखण्ड के कई गांवों व कस्बों में मंगलवार को रंगपंचमी पर्व पर होली खेली गई। लोगों ने एक-दूसरे के रंग व गुलाल लगाकर पर्व की खुशी का इजहार किया। केकड़ी कस्बे में भी रंगों का पर्व होली उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। दो साल के लम्बे अंतराल के बाद होली पर्व पर किसी तरह की बंदिशें नहीं होने से युवा वर्ग में जबरदस्त जोश नजर आया। गौरतलब है कि पिछले दो साल से त्योहारों का आगमन तो हो रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण खुशियां मनाने पर पाबंदी लगी हुई थी। इस बार युवा वर्ग ने मानो दो वर्ष की भरपाई एक साथ कर ली। बस स्टैण्ड, घण्टाघर, तीनबत्ती चौराहा समेत नगर के प्रमुख इलाकों में डीजे व ढोल की धुनों पर नाचते युवाओं की टोलियों ने पर्व की खुशियों को दोगुना कर दिया। इस दौरान विभिन्न मंदिरों में फागोत्सव का आयोजन भी किया गया। इस बार रंगपंचमी के दिन बच्चे जल्दी ही घरों से बाहर निकल गए। किशोर व युवा वर्ग थोड़ी देर से निकला लेकिन दोपहर बाद तक होली का हुडदंग जारी रहा। युवा वर्ग में होली का जोरदार जोश नजर आया। उन्होंने फागुनी गीत व ढोल की थाप के बीच होली का आनन्द उठाया। विभिन्न समाज के लोगों ने समाज के घरों में जाकर होली खेली व एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। नवयुवकों ने चंग की थाप पर होली व फागुन के मस्ती भरे गीत सुनाकर पर्व का उल्लास दोगुना कर दिया। रंगपंचमी के अवसर पर कस्बे में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों ने लगातार पेट्रोलिंग की। कस्बे में प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया।

RELATED ARTICLES

जिन्दगी की जंग हारा माइंस कारोबारी, उपचार के दौरान तोड़ा दम

केकड़ी, 15 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शरीर पर पेट्रोल छिड़क...