केकड़ी, 14 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्रवेश के लिए शनिवार को लॉटरी निकाली गई। प्रधानाचार्य अब्दुल लतीफ ने बताया कि इस मौके पर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू मुख्य अतिथि एवं पार्षद रतन पंवार, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय राजेंद्र दरिया, राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जैन, समाजसेवी चंद्रप्रभा जैन, रमाकांत दाधीच, रमेशचंद पारीक, राजेंद्र प्रसाद माथुर, कैलाश चंद जैन, रघुवीर प्रसाद सैनी व श्यामलाल बैरवा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान 2022—23 में कक्षा प्रथम की 60 एवं कक्षा 6 की 4 सीटों के लिए लॉटरी निकाली गई। कक्षा प्रथम के लिए 94 एवं कक्षा 6 के लिए 29 आवेदन प्राप्त हुए। सत्यनारायण सोनी ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर द्वारा प्रस्तुत लॉटरी व प्रवेश कार्यक्रम पढ़कर सुनाया। इस मौके पर आवेदनकर्ताओं के अभिभावक, विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य एवं विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।