केकड़ी। महात्मा ज्योतिबा फूले की पुण्य तिथि पर पर रविवार को माली समाज के तत्वावधान में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। वक्ताओं ने ज्योतिबा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए प्रेरणा लेने की बात कही। श्री क्षत्रिय फूल मालियान नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष हेमराज कच्छावा ने बताया कि इस दौरान समाज के लोगों ने पुराना कोटा रोड चौराहा पर ज्योतिबा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। आयोजन में कैलाश माली, सत्यनारायण सैनी, तेजपाल, रमेश झाड़ोलिया, मनीष, सूरज, नौरत समेत अन्य ने सहयोग किया।