केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) कस्बे में दिगम्बर व श्वेताम्बर जैन समाज के तत्वावधान में गुरुवार को महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर जैन मंदिरों में ध्वजारोहण, शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी। चन्द्रप्रभु चैत्यालय में ध्वजारोहण के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसी प्रकार श्वेताम्बर जैन समाज के तत्वावधान में सब्जी मण्डी स्थित संस्था भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस सब्जी मण्डी पहुंच कर सम्पन्न होगी। महोत्सव के तहत विविध सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों की शुरुआत हो चुकी है।
सापण्दा रोड़ स्थित सुधासागर दिगम्बर जैन विद्या विहार सीनियर सेकंडरी स्कूल में बुधवार को भगवान महावीर स्वामी की जयन्ती श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर द्वारा प्रणीत संदेशों व शिक्षाओं पर आधारित भजन, भक्तिनृत्य व नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल के निदेशक अजय जैन ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिप्रा जैन एवं समूह द्वारा अनादि-निधन महामन्त्र णमोकार की महिमा प्रस्तुत की गई। आर्या जैन ने ‘णमोकार मंत्र है प्यारा’ गीत पर शानदार अभिनय किया। सुनिधि ने ‘महावीर फिर से जन्म लेना’, अदिति एवं समूह ने ‘रहे हम महावीर के ही बन के’ तथा आरती ने ‘भक्तों को दर्शन दे गयो रे’ भजन पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान तीर्थंकर भगवान के जन्म से पूर्व माता त्रिशला माता के सोलह स्वप्न देखने के पौराणिक प्रसंग का मंचन प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी को भावविभोर कर दिया। कक्षा सात एवं आठ की बालिकाओं द्वारा ‘अपने जैन धर्म की देखो अनमोल घड़ी’ भजन प्रस्तुत किया।
विजेता ओझा एवं सविनी नागर ने भगवान महावीर स्वामी द्वारा प्रणीत अहिंसा आदि संदेशों की व्याख्या करते हुए उनके कल्याणकारी जीवन प्रसंगों पर प्रकाश डाला। अर्हम कटारिया एवं मिहिका जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्राचार्य एस.एन. खंडेलवाल ने जिओ और जीने दो की भावना के साथ सत्य व अहिंसा को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। उपप्रधानाचार्य कैलाशचंद शर्मा व समन्वयक श्रीनारायण शर्मा ने आभार प्रकट किया। सुबह प्रार्थना सभा के साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर में आकर्षक रैली निकालकर भगवान महावीर स्वामी के सत्य व अहिंसा के संदेश को नारों व तख्तियों से उद्घोषित किया। संस्थान के अध्यक्ष संजय कटारिया व सचिव आनन्द सोनी ने महावीर जयंती की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष प्रमोदकुमार प्रेमचंद बाकलीवाल की ओर से विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरित किया गया।
श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति संभाग केकड़ी के तत्वावधान में आदिनाथ जयंती से महावीर जयंती तक 20 दिवसीय घर-घर मंगलाचार का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सभी समाज के परिवारों ने बहुत उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम के तहत भगवान की झांकियां सजाई गई तथा गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाले गए।
बोहरा कॉलोनी स्थित नेमीनाथ मंदिर में गुरुवार रात्रि को शांतिनाथ बहू मंडल के तत्वावधान में “ऐसी थी चंदनबाला” नाटक का मंचन किया जाएगा। संयोजिका चन्द्रकला जैन व विद्या जैन ने बताया कि इस मौके पर मंगलाचरण, सामूहिक नृत्य, कॉमेडी समेत विविध कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।