केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां ब्यावर रोड पर सरसड़ी से रामपाली के मध्य स्थित औंकारेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर 28 फरवरी 2022 सोमवार को विशाल भजन संध्या सहित विविध आयोजन होंगे। आयोजन समिति के प्रहलाद नाथ ने बताया कि महंत पारसनाथ योगी के सानिध्य एवं दिशा-निर्देशन में दोपहर 12.15 बजे से शिव प्रतिमाओं का अभिषेक एवं 2.15 बजे से हवन यज्ञ का आयोजन होगा। रात्रि को आयोजित भजन संध्या में धर्मेन्द्र गावड़ी एण्ड पार्टी के कलाकार एवं अजमेर के जयसिंह रघुवंशी सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाएंगे। भजन संध्या के दौरान जयपुर के नेमीचन्द कॉमेडी के जरिए उपस्थित श्रद्धालुओं को लोटपोट करेंगे। वहीं कोटा की प्रिया मारवाड़ी व भीलवाड़ा की राधिका नृत्य की प्रस्तुतियां देगी। इस मौके पर देव प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा।
