केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को कस्बे में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कस्बे के प्रमुख मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जा व शिव परिवार सहित अन्य प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार किया गया है। महाशिवरात्रि के अवसर पर माली सैनी समाज केकड़ी के तत्वावधान में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो पुरानी केकड़ी स्थित मालियान संस्था से शुरु होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरवाड़ा स्थित छात्रावास भवन पहुंचकर सम्पन्न होगी। इसी प्रकार कृष्णानगर स्थित शिव मंदिर, घण्टाघर स्थित निर्मलेश्वर महादेव मंदिर, भाग्योदय नगर स्थित भाग्योदयेश्वर महादेव मंदिर, तहसील परिसर स्थित महादेव मंदिर, जयपुर रोड अहिंसा नगर स्थित शिव हनुमान मंदिर, विद्युत निगम कार्यालय स्थित विद्युतेश्वर महादेव मंदिर, बोहरा कॉलोनी स्थित महादेव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में भी विविध आयोजन होंगे। सोमवार रात्रि को अधिकांश मंदिरों में भजन संध्या का आयोजन हुआ। मालियान संस्था भवन में संगीतमयी सुन्दरकाण्ड पाठ का आयेाजन हुआ।