केकड़ी। टोंक जिले की मालपुरा पुलिस ने केकड़ी पुलिस के सहयोग से बाइक चोरों की बड़ी गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कुल 14 वाहन बरामद किए है। जिनमे 13 बाइक व 1 स्कूटी शामिल है। थानाधिकारी कैलाश कुमार विश्नोई ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए टोंक पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा एवं पुलिस उप अधीक्षक सुशील मान के सुपरविजन में एक विशेष टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। अनुसंधान के दौरान मालपुरा पुलिस के कान्स्टेबल गंगदेव को विशेष इनपुट मिला। जिस पर उन्होंने केकड़ी पुलिस से समन्वय किया तो पता चला कि गवारियों का मोहल्ला, मालपुरा निवासी शिवा उर्फ शिवप्रसाद सोनी एवं सादात मोहल्ला, मालपुरा निवासी सोहिल उर्फ अरबाज कुरैशी की गतिविधियां संदिग्ध है। इनमे से शिवा सोनी पहले बाइक चोरी के मामले में केकड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। पुलिस ने दोनों को पकड़ कर पूछताछ की तो दोनों ने मालपुरा, फागी, सांगानेर, जयपुर, सुजानगढ़, चुरू, सीकर, केकड़ी, किशनगढ़ समेत कई स्थानों पर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
खुलासा करने वाली पुलिस टीम में ये है शामिल बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करने वाली टीम में मालपुरा थाना पुलिस के थानाधिकारी कैलाश कुमार विश्नोई, उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, कान्स्टेबल गंगदेव, हंसराज, राजेन्द्र, देवीशंकर, गजराज व रामनारायण, आरएसी कान्स्टेबल रामराज व रामजीलाल एवं केकड़ी शहर थाना पुलिस के हैड कान्स्टेबल राजेश मीणा, कान्स्टेबल रामराज सामरिया, राकेश यादव एवं राजेन्द्र आचार्य शामिल है।