केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) पुष्कर के गायत्री रिसोर्ट में आयोजित राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश स्तरीय समारोह में महासभा के प्रदेशाध्यक्ष छुट्टनलाल सैनी व कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ताराचंद गहलोत ने लसाड़िया (केकड़ी) निवासी बिरदीचन्द माली को महासभा का प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया है। प्रदेश स्तरीय जिम्मेदारी मिलने पर माली ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के साथ समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। समारोह में केकड़ी के रामगोपाल करोड़ीवाल, रामलाल कटारिया, सरवन लाल सैनी नासिरदा, बिरदी चंद सुवाल राजमहल, कैलाश टोडारायसिंह आदि मौजूद रहे।