केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में बुधवार को मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ऑपरेशन के लिए 115 मरीज पंजीकृत कर भर्ती किए गए। जिनमे 35 नेत्र रोगी, 13 नाक कान गला रोगी, 35 अन्य रोग संबंधित रोगी एवं 4 विकलांग शामिल है। शिविर की शुरुआत पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने की। नगर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी व पार्षद रमाकांत दाधीच विशिष्ट अतिथि रहे। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि शिविर में उपनियंत्रक डॉ दुर्गेश रॉय, फिजिशियन डॉ. अनूप कुमार धानुक, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी धाकड़, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अक्षय सर्राफ, पीएमआर विशेषज्ञ डॉ. सुनीता कुलदीप, दंत चिकित्सक डॉ. कमलेश जांगिड़, सर्जन डॉ. राम किशोर डरवाल, चेस्ट फिजिशियन डॉ. देवेंद्र शर्मा, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र सैनी, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. विजय कुमार सैनी, बीपीएम श्यामू रस्तोगी समेत राजकीय जिला चिकित्सालय के नर्सिंगकर्मियों व ब्लॉक स्तरीय कर्मचारियों ने सहयोग किया।