Wednesday, February 12, 2025
Home राजनीति मेहरूकलां सरपंच उपचुनाव: चहुंओर एक ही चर्चा, त्रिकोणीय संघर्ष से रोचक हुए...

मेहरूकलां सरपंच उपचुनाव: चहुंओर एक ही चर्चा, त्रिकोणीय संघर्ष से रोचक हुए मुकाबले में किसके सिर सजेगा ताज…!

केकड़ी. नीरज जैन ‘लोढ़ा’ (आदित्य न्यूज नेटवर्क) इन दिनों सावर पंचायत समिति के मेहरूकलां गांव में चारों तरफ एक ही चर्चा है। चर्चा यह है कि शनिवार को होने वाले सरपंच के उपचुनाव में जीत का सेहरा किसके नाम बंधेगा। दिवंगत महेन्द्र प्रताप सिंह राठौड़ के निधन से रिक्त हुई सरपंच की सीट पर उनकी पत्नी जतन कंवर, पंचायत समिति सदस्य कैलाश देवी जैन एवं युवा व्यवसायी मनोज जैन अपना भाग्य आजमा रहे है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुल आठ उम्मीदवार ने अपना आवेदन प्रस्तुत किया था। लेकिन नामवापसी की समय सीमा समाप्त होने से पहले पांच ने अपना नाम वापस ले लिया।

जीत के अपने अपने दावे मेहरूकलां सरपंच पद के लिए त्रिकोणीय संघर्ष होने से चुनाव रोचक हो गया है। तीनों दावेदार अपनी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है। जतन कंवर को सहानुभूति के वोट मिलने की उम्मीद है। तो कैलाश देवी जैन को पंचायतीराज के अनुभव से आशा है। वहीं व्यवसायी मनोज जैन युवा शक्ति के भरोसे मैदान में खम ठोक रहे है। कुल मिलाकर चुनाव बेहद रोमांचक मोड पर पहुंच चुका है। मतदान के दिन ऊंट किस करवट बैठेगा तथा मतदाताओं के मन में क्या है, यह सब शनिवार को मतगणना के साथ ही साफ हो पाएगा। यहां एक बात उल्लेखनीय है कि इन दिनों ग्रामीण इलाकों में शादी विवाह का जबरदस्त सीजन चल रहा है। वैवाहिक ​सीजन के कारण अधिकतर ग्रामीण व्यस्त है। शादी विवाह की तैयारियों में जुटे होने के कारण उनका मतदान स्थल तक पहुंच पाना मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में जो भी प्रत्याशी वोटों को घर से निकाल कर मतदान कराने ने में सफल हो जाएगा, उसकी जीत की संभावना बढ़ जाएगी।

प्रशासनिक तैयारियां पूरी उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि शनिवार को सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात मतगणना की जाएगी। मतगणना समाप्त होने के साथ ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के ​लिए ​पुलिस की विशेष टीम तैनात की गई है। यहां चुनाव ईवीएम मशीन से होंगे। मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने 12 फोटो युक्त दस्तावेज अनुमोदित किए है। इनमे से एक के आधार पर मतदान केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES