Site icon Aditya News Network – Kekri News

युवक के गले से झपटी सोने की चेन, आरोपी हुआ फरार

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 8 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सब्जी मंडी इलाके में चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण कॉलोनी निवासी अक्षत सोनी पुत्र शत्रुघ्न सोनी ने रिपोर्ट दी कि शाम को लगभग 7:30 बजे वह दुकान पर अकेला बैठा था। इसी दौरान सब्जी मंडी हाल बस स्टैण्ड निवासी रौनक गोयल पुत्र राजेंद्र गोयल दुकान पर आया और उसे बुलाकर एक तरफ ले गया। इसी दौरान रौनक ने धक्का देते हुए मारपीट शुरु कर दी। मौका देख कर रौनक उसके गले से 10 ग्राम वजनी सोने की चेन तोड़कर भाग गया। वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही आरोपी वहां से रफूचक्कर हो गया। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version