केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां भैरू गेट इलाके में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार राधेश्याम रेगर (28) पुत्र नानूराम गुरुवार को दिन भर अपने घर पर ही था। शाम को वह अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गया।
परिजनों को पता चलते ही उन्होंने उसे नीचे उतारा और राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह होगा।