Site icon Aditya News Network – Kekri News

युवा कार्यकर्ताओं को समझनी होगी राष्ट्र व धर्म के प्रति जिम्मेदारी, बजरंग दल की बैठक में कार्यकर्ताओं ने दी हर्षा को श्रद्धांजलि

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) बजरंग दल केकड़ी की बैठक मंगलवार को अखाड़ाधीश बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत हनुमान चालीसा पाठ के साथ की गई। अजमेर जिले के जिला संयोजक मनोज मेघवंशी ने नवीन कार्यकारिणी गठन, शौर्य संचलन, प्रत्येक वार्ड में कार्यकारिणी गठन एवं सदस्यता अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवा कार्यकर्ताओं को राष्ट्र व धर्म के प्रति जिम्मेदारी समझनी होगी। बैठक में कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की नृशंष हत्या पर दुख प्रकट किया तथा हर्षा के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिला संयोजक मनोज मेघवंशी, विश्व हिन्दु परिषद प्रखंड संयोजक महावीर सिंह भाटी, नगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय, बजरंग दल प्रखंड संयोजक रामावतार जाट, नगर संयोजक अजय शर्मा, सह सयोजक विष्णु व ऋषिराज जाट, महावीर वैष्णव, दिनेश वैष्णव, दशरथ जाट, टोनी माली, छोटूलाल रेगर, आर्यन सोनी, जय सैनी, दिव्यांशु सोनी, आशीष जाट, रोबिन पांचाल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version