केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में राजस्थान युवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान निबंध, चित्रकला, भाषण व गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गा। कार्यक्रम के तहत शनिवार को आचार्य पीयूष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य सुनील कुमार वर्मा ने गांधीवादी विचारक सुब्बाराव के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। प्रो. अनिल गुप्ता, प्रो. विनय कुमार शर्मा, डॉ शिखा माथुर, डॉ देवेंद्र सोलंकी आदि ने कहा कि गांधीजी के विचार चर्चा का विषय नहीं होने चाहिए, बल्कि बहुत सारे आयामों पर विचार कर आत्मसात करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीता चौहान ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता “गांधी अतीत नहीं भविष्य भी है” में प्रथम हर्षित तोषनीवाल, द्वितीय मनजीत मीणा व तृतीय सुनीता चौधरी रहे। चित्रकला प्रतियोगिता “गांधी और नया भारत” में प्रथम स्थान नितिशा अग्रवाल, द्वितीय प्रियंका कुमावत व तृतीय हिना मंसूरी रही। भाषण प्रतियोगिता “गांधीजी के रचनात्मक कार्य” में प्रथम स्थान मेघा एवं रितिक नायक, द्वितीय प्रियांशी राठौड़ एवं मेघा व तृतीय ब्रम्हाकुमारी रही। इसी प्रकार गीत प्रतियोगिता “गांधी भजन एवं सुब्बाराव” में प्रथम रितिक नायक, द्वितीय प्रियंका कुमावत व यशोदा एवं तृतीय कोमल मीणा व अलीशा रही। निर्णायक की भूमिका सुनील कुमार वर्मा, डॉ. देवेंद्र सोलंकी व डॉ. शिखा माथुर ने निभाई। संचालन डॉ. नीता चौहान ने किया। आभार कैलाश चन्द रांटा ने जताया। कार्यक्रम में स्टॉफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने सहयोग किया।