Wednesday, January 22, 2025
Home शिक्षा योजना का मुख्य उदे्श्य विद्यार्थियों को स्वावलम्बी बनाना

योजना का मुख्य उदे्श्य विद्यार्थियों को स्वावलम्बी बनाना

केकड़ी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी पुरुषोत्तम सैनी ने बताया कि शिविर में कक्षा 11 व 12 के प्रथम वर्ष के 60 व द्वितीय वर्ष के 54 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रशिक्षण 2 वर्ष का होता है तथा राज्य सरकार द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाता है, जिसके आधार पर सरकारी नौकरी में बोनस अंक दिए जाते है। वर्ष में 2 एक दिवसीय व एक सात दिवसीय शिविर लगाया जाता हैं।

प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जैन ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माण हेतु छात्र छात्राओं को तैयार कर स्वावलंबी बनाना व स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। बहादुर सिंह शाक्तवत ने राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित विषय समाजसेवा, स्वानुशासन के बारे में जानकारी दी। श्रमदान के तहत स्वयंसेवकों ने सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक श्रमदान किया। जिसमें विवेकानंद वाटिका, प्रार्थना सभा स्थल, स्टॉफ़ रूम, गार्डन व विद्यालय प्रांगण को स्वच्छ किया गया। मीडिया प्रभारी पारस कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन बिहारी दान चारण ने किया।

RELATED ARTICLES

भारत भ्रमण के दौरान देशवासियों से मिला अपार प्रेम और सम्मान

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) गुजरात के जामनगर से स्कूटी...