Friday, July 18, 2025
Homeखेलकूदरंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ 66वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज

रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ 66वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज

केकड़ी, 13 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निकटवर्ती ग्राम निमोद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 14 वर्ष छात्र-छात्रा आयु वर्ग की 66वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज आज विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित किया एवं पुष्पांजलि अर्पित की। तकनीकी सलाहकार कैलाश चंद्र गौड़ ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विद्यालय परिवार की ओर से राजस्थानी परंपरा के अनुसार सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। शारीरिक शिक्षक गणेश लाल पारीक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में 16 टीमें एवं छात्रा वर्ग में 10 टीमें भाग ले रही है।

ये रहे अतिथि उद्घाटन समारोह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत, मेडिकल फार्मेसी काउंसलिंग सदस्य राजेंद्र भट्ट, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत, बार एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह, राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिलाध्यक्ष रामधन जाट, पंचायत समिति सदस्य मंजू कंवर राठौड़, सरपंच निमोद सुशीला मेरोठा, उपसरपंच शिवराज गुर्जर, भामाशाह भवानी सिंह राठौड़, ज्ञानचन्द लोढ़ा, दशरथ सिंह राठौड़, शंभुपुरी गोस्वामी, रामेश्वर गुर्जर, बनवारी गुर्जर, रामचंद्र गुर्जर, रामकिशन गुर्जर आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा ने की।

दस लाख रुपए की घोषणा विधायक प्रतिनिधि के रूप में राजेंद्र भट्ट ने स्थानीय विद्यालय को दो कक्षा कक्ष एवं खेल मैदान के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। समारोह को संबोधित करते हुए शैलेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि मानव जीवन में खेल का बहुत महत्व होता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास तभी करेगा जब हम खेलों से जुड़े हुए रहेंगे। खेल हमारा शारीरिक मानसिक विकास ही नही करता है बल्कि सर्वागीण विकास भी करता है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली ने किया। अतिथियों ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। समारोह के अंत में प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाध्यापक पृथ्वीराज सिंह गौड़ ने आभार जताया।

RELATED ARTICLES