Monday, January 20, 2025
Home शिक्षा रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन, वर्ष पर्यन्त श्रेष्ठ रहे विद्यार्थियों को पारितोषिक...

रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन, वर्ष पर्यन्त श्रेष्ठ रहे विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर किया सम्मानित

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी का वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण व विदाई समारोह गुरुवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केकड़ी के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत रहे। अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद मोची ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निर्मल चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता छोटूलाल कुमावत, शिक्षाविद रमेशचंद पारीक व समाज सेविका रतनी देवी मौजूद रही। शुरुआत में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जैन व शाला परिवार ने सभी अतिथियों का तिलक, माल्यार्पण, साफा व प्रतीक चिन्ह से अभिनंदन किया। इस दौरान एसडीएमसी सदस्य छीतर मल गुर्जर  का भी माल्यर्पण व स्मृति चिन्ह से स्वागत किया गया। शाला सचिव रामधन कुम्हार ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। सर्वप्रथम सुहानी, तृप्ति द्वारा सरस्वती वंदना की गई। स्वागत गीत आंशी, गुनगुन व जिया द्वारा प्रस्तुत किया गया। भूपेंद्र सिंह ने एकल नृत्य, कृष्णा, प्रियंका, अनुष्का, गरिमा व पूर्वी ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करते अतिथि।

महक एंड ग्रुप द्वारा जीवन के रोचक परिवर्तन पर एक नाटक प्रस्तुत किया गया। रिंकू वर्मा ने “थाने काजलियो बना लूं राज” पर एकल नृत्य प्रस्तुत किया। रंगीलो मारो ढोलना पर रितिका व अंजलि ने युगल नृत्य प्रस्तुत किया। मोबाइल के दुष्प्रभाव पर एक सुंदर नाटिका प्रस्तुत की गई। प्रतिभावान विद्यार्थियों में वाजिद खान, तरुण कोली, राहुल, पुष्पेंद्र, दिनेश, अंशिका, टीना, कोमल साहू, कोमल जांगिड़, विजय, संजीत, माधव, रिंकू, रवि वैष्णव, दिव्यांशु नामा, अनन्य बंसल, कपिल सागर, ऋषिका, निष्ठा माहेश्वरी, अक्षत जैन, अनुराधा वैष्णव, किरण, दिनेश मीणा, दीपिका चौधरी, श्रृंगारिका हिंनोनिया, अंशु चौधरी, कुलदीप धाकड़, मोनिया जाट, हर्ष मूंदड़ा व सुरेंद्र कुमावत को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मीडिया प्रभारी पारस कुमार जैन ने बताया कि क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी खिलाड़ी गायत्री महावर, पूजा चौधरी, मोहित राव व स्वाति साहू तथा राज्य स्तर पर खिलाड़ी प्रेक्षा साहू, विजय सेन, मनीष प्रजापत, संदीप साहू, आदित्य साहू, फरीद खान, अभिषेक नायक, करण राव, ओम प्रकाश जेतवाल, विशाल धाकड़, रोहित बागड़ी, लखन कोरवानी, राम प्रकाश चौधरी, संस्कार वैष्णव, दीपक जाट, प्रधान बैरवा, शैतान सैन, लव राज चौधरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में मौजूद विद्यार्थी।

प्रधानाचार्य ने शारीरिक शिक्षक रामधन जाट को उत्कृष्ट खेल प्रतिभाएं तैयार करने पर बधाई दी। दिव्यांग छात्र छात्राएं ममता खटीक, रवि साहू, ललित कोरवानी व अन्य को समावेशी शिक्षा के अंतर्गत कुल 30400 के चेक वितरित किए गए। साहित्यिक व सहशैक्षिक गतिविधियों में जिया पांचाल, प्रिया साहू, मुस्कान बैरवा, सुमित जैन, गुंजन माहेश्वरी, शैलजा शर्मा, खुशबू गौतम, जीतराम चौधरी, अभिनव नायक व संजीत सेन को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ छात्र गणेश गुर्जर व सर्वश्रेष्ठ छात्रा खुशी शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर पुरुस्कृत किया गया। कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर भावभीनी विदाई दी गई। परीक्षा प्रभारी बहादुर सिंह शक्तावत ने बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पारी प्रभारी दशरथ सिंह शक्तावत व शिव प्रकाश मीणा ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।  कार्यक्रम का संचालन बिहारी दान चारण व दिव्या शर्मा ने किया । विगत 2 वर्षों से कोरोना के कारण वार्षिकोत्सव नहीं होने से इस वर्ष छात्र-छात्राओं में वार्षिकोत्सव के प्रति उत्साह देखा गया।

RELATED ARTICLES