केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां अजमेर रोड स्थित आन एकेडमी में सोमवार रात्रि को विदाई समारोह एवं गुडलक पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़ कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। शुरूआत में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। संस्थान निदेशक वीर सिंह अलुदिया, प्रधानाचार्या वंदना सांखला एवं अतिथि राजेन्द्र कुमार नामा ने विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा के लिए शुभकामना देते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर सहायता करने के लिए आश्वस्त किया।
उन्होंने शिक्षा के साथ हर क्षेत्र में मेहनत करने तथा निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बच्चों ने लघु नाटिका, सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अतिथियों ने शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों में वर्ष पर्यन्त सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन अध्यापक योगेश लक्षकार व विद्यार्थी अभिनव सिंघवी व हिमाद्री पाठक ने किया।