Monday, January 20, 2025
Home शिक्षा रंगोली में उकेरी कलात्मकता, युवा सप्ताह के तहत हुए विविध कार्यक्रम

रंगोली में उकेरी कलात्मकता, युवा सप्ताह के तहत हुए विविध कार्यक्रम

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सावर एवं निर्मला कोठारी महाविद्यालय सावर में सोमवार को युवा सांस्कृतिक सप्ताह का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं संस्थान निदेशक लायन एस.एन. न्याति ने कहा कि अच्छे विधार्थी एवं संस्कारवान नागरिक बनाने के लिए शिक्षा के साथ सह शैक्षिक गतिविधियां बेहद जरुरी है। अध्यक्षता संस्थान के कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी ने की। शुरुआत में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। प्राध्यापक रामबाबू सोनी ने बताया कि इस दौरान रंगोली, आशु भाषण, मेहन्दी एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में धनराज जांगिड़, नन्दकिशोर, छीतरलाल, गरिमा अग्रवाल, सलमा गौरी, श्यामलाल नुवाल, रांजेन्द्र मीणा, कैलाश चन्द्र, महेंद्र सिंह, मुकेश माली, शंकरलाल, शिवराज माली समेत अन्य ने सहयोग किया। संचालन छात्राध्यापक अनुकूल शर्मा ने किया। सोनी ने बताया कि सप्ताह के तहत 22 फरवरी को योगा कंपीटीशन, इन्सटेंट कूकिंग, चम्मच रेस, कबड्डी व वॉलीबाल, 23 को योगा कंपीटीशन, पोस्टर मेकिंग, कुर्सी दौड़ व कबड्डी, 24 को फैंसी ड्रेस, योगा, पूजा की थाली सजाना, कबड्डी व वॉलीबाल एवं 25 फरवरी को एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, नाटक एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES