केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्त की कमी पर ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी शशि कुमारी एवं भुनेश्वरी स्मारक समिति सावर, रक्त मित्र मंडल सावर, जीवन ज्योति रक्तदाता समूह मेवदा खुर्द एवं रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा के सहयोग से 7 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया गया। शशि कुमारी एवं भुनेश्वरी स्मारक समिति सावर के सचिव राजेश जांगिड़ ने 30वीं बार रक्तदान किया। इसी प्रकार रक्त मित्र मंडल सावर के गौरव प्रजापत ने छठी बार ब्लड डोनेशन किया। इनके अलावा रामजस जाट भीमड़ावास, सुरेश बैरवा भगवानपुरा, जीतराम चौधरी हरपुरा, भागचंद बैरवा मेवदा खुर्द एवं गोविंद ने भी रक्तदान किया। रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा के अध्यक्ष कुशल चंद जैन एवं कोषाध्यक्ष आशिफ मोहम्मद बागवान ने बताया कि अश्विनी पाराशर, प्रदीप सैन, प्रधान जाट व पंकज प्रजापति ने प्रेरक की भूमिका निभाई। रक्तदान के कार्य में आनन्द पारीक, विनोद साहू, पदम जैन, लियाकत अली आदि ने सहयोग किया।