केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में विभिन्न समूह के रक्त की कमी होने पर रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा व जीवन ज्योति रक्तदाता समूह मेवदा खुर्द के आव्हान पर 11 रक्तदाताओं ने स्वप्रेरणा से रक्तदान किया। रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा के आशिफ मोहम्मद बागवान ने बताया कि ब्लड बैंक में एबी पॉजिटिव एवं बी पॉजिटिव समूह के रक्त की कमी चल रही है। सूचना मिलने पर दोनों स्वयंसेवी संस्थाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से रक्तवीरों को अस्पताल आकर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। सूचना मिलते ही कई जने रक्तदान करने अस्पताल पहुंच गए। खास बात यह रही कि सदारा निवासी ललित गर्ग सपत्नीक रक्तदान करने पहुंचे। हालांकि तकनीकी कारणों से उनकी पत्नी रक्तदान नहीं कर सकी। आवश्यक जांच पड़ताल के बाद आवश्यकता वाले समूह के रक्तदाताओं से ही रक्त एकत्रित किया गया।
गुरुवार को रक्तदान करने वालों में सदारा निवासी ललित गर्ग, बाबूलाल खटीक व बसंत प्रजापति, मेवदाखुर्द निवासी दिलखुश जाट, केकड़ी निवासी सुनील, बंजारा की ढाणी निवासी महावीर बंजारा, मालपुरा निवासी बाबूलाल लौहार, चितिवास निवासी शिवराज रेगर, नागोला निवासी छेलाराम खटीक, गुन्दाली निवासी देवराज गुर्जर एवं थांवला निवासी सूरताराम माली शामिल रहे। आशिफ मोहम्मद ने बताया कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी नहीं होने दी जाएगी। रक्त की कमी से किसी को परेशान होने की जरुरत नहीं है। समूह के सभी सदस्य रक्तदान के लिए सदैव तत्पर है। इस कार्य में नागोला निवासी पंकज प्रजापत, मेवदाखुर्द निवासी प्रदीप सैन व प्रधान जाट, रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा के अध्यक्ष कुशलचन्द जैन, ग्रुप के संरक्षक व सदारा सरपंच गोविन्द जैन, सचिव पप्पूलाल कहार, सुमित वैष्णव, रक्त मित्र मण्डल सावर के अश्विनी पाराशर व राजेश जांगिड़ आदि ने सहयोग किया। रक्त संग्रहण के कार्य में डॉ. अभिषेक पारीक, महावीर झांकल, प्रवीण नागोरिया, लियाकत अली समेत अन्य चिकित्साकर्मियों ने सेवाएं दी।