केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) बढ़ते कदम गौशाला संस्थान की ओर से रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 141 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष अशोक पारीक, सचिव राजेंद्र बियाणी, कोषाध्यक्ष राकेश तोषनीवाल एवं व्यवस्थापक आनंद सोमानी ने दीप प्रज्जवलन से किया। इस दौरान भाजपा नेता मिथलेश गौतम एवं सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक जसवंत सिंह राठौड़ ने केक काटा। शिविर में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर, राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी एवं जनकल्याण ब्लड सेंटर राजा पार्क जयपुर की टीम द्वारा ब्लड संग्रहित किया गया। शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने भी रक्तदान किया।
जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय अजमेर की टीम में डॉ. आनंद गोदारा, पीआरओ मयंक शर्मा, एलटी मोहम्मद आलम, अल्ताफ हुसैन, मेल नर्स प्रवीण मीणा, निकिता, अनुराधा, अजय मालाकार, मनीष व हर्ष एवं जिला चिकित्सालय केकड़ी की टीम में डॉ. अभिषेक पारीक, आनंद पारीक, महावीर झांकल, पदम जैन, एलटी शिवराज बैरवा, सरफराज, साजिद गौरी व लियाकत अली शामिल रहे। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को संस्थान की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।